गोरक्षपीठ में आज ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ की 53 वी पुण्यतिथि कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में देश भर से साधु सन्यासी और नाथ योगी पहुंचे हुए हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम योगी आदित्यनाथ ने की। इसके अलावा इस कार्यक्रम में अयोध्या से आये कथाव्यास स्वामी श्रीधराचार्य, स्वामी राम दिनेशाचार्य, स्वामी विश्वेश प्रपन्नाचार्य, जूनागढ़, गुजरात से आये महन्त शेरनाथ, रोहतक हरियाणा से आये सांसद और महन्त बालकनाथ, पूर्व मेजर जनरल डॉ० अतुल वाजपेई, अमृतनाथ आश्रम राजस्थान से आये महन्त नरहरिनाथ, कालिका मन्दिर, नई दिल्ली से आये महन्त सुरेन्द्रनाथ, नैमिषारण्य से आये स्वामी विद्या चैतन्य, दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर, गाजियाबाद से आये महन्त नारायण गिरी, नीमच, मध्य प्रदेश से आये महन्त लालनाथ, श्रृंगेरी, कर्नाटक से आये योगी कमलचन्द्रनाथ, भीडभंजन, गुजरात से आये महन्त कमलनाथ, हनुमानगढ़ी, अयोध्याधाम से आये महन्त राजूदास, भुज, गुजरात से आये योगी देवनाथ, हरिद्वार से आये योगी चेताईनाथ सहित दर्जनों साधू सन्यासियों ने दिवंगत महंत दिग्विजय नाथ को श्रद्धांजलि दी।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-