*श्री गोरक्षनाथ ब्लड बैंक के वरिष्ठ एवं पूर्व तकनिशियन श्री अजय सिंह की एक दुर्घटना में आकस्मिक मौत*
गोरखपुर: गुरु श्री गोरक्षनाथ ब्लड बैंक के वरिष्ठ एवं पूर्व तकनिशियन श्री अजय सिंह की एक दुर्घटना में आकस्मिक एवं असामयिक देहांत हो गया ।
उनकी अत्मा की शान्ति के लिए ब्लड बैंक परिसर मे अपराह्न दो बजे एक शोक सभा आहूत की गयी । ब्लड बैंक परिवार की ओर से प्रभारी डॉ अवधेश अग्रवाल ने श्री अजय सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक सभा में कहा की बताया कि श्री अजय सिंह वर्ष 2005 के स्थापना काल से ही कार्यरत थे। ब्लड बैंक के र्स्वोतम कर्मयारियों मे से एक, कर्मठ, दृढनिश्चयी एवं कर्तव्य परायणता के धनी व्यक्ति थे, उनके इस असामयिक निधन पर गोरक्षनाथ ब्लड बैंक शोक मे डूबा हुआ है। हमारी संवेदनाये उनके परिवार के साथ है, हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि इस दिव्य आत्मा को अपने श्री चरणो मे स्थान दे तथा उनके परिवार को इस दुख के कठिन घड़ी मे पीड़ा सहन करने का सम्बल प्रदान करे। श्री अजय के निधन से ब्लड बैंक परिवार शोक संतप्त एवं दुखी है, अप्रत्याशित एवं पिडादायक है। ब्लड बैंक के सभी अधिकारी, तकनिशियन तथा कर्मचारियों ने ईश्वर से विनम्र रूप से पूण्य आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की।
इस शोक सभा मे मुख्य रूप से तकनिशियन अमित मिश्रा, गार्गी, अभिषेक, नेहा, तुलिका, गुंजा सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रभारी
गुरू श्री गोरक्षनाथ ब्लड बैंक
गोरखनाथ, गोरखपुर
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-