गोमती नगर और हजरतगंज को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ‘स्ट्रीट फॉर पीपुल बनाया जाएगा
इसकी निगरानी कमिश्नर रंजन कुमार और नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी कर रहे हैं
स्ट्रीट एक्टिविटी लगातार चालू रहेंगी जिसमें कलाकारों के प्रस्तुतकरण होंगे
जन सहयोग से सड़क के किनारे थ्री डी पेंटिंग और कई आकर्षण होंगे
– सड़क को आकर्षक बनाया जाएगा जहां यातायात सुगम होगा
– पैदल चलने वालों और मोटररहित वाहनों को प्राथमिकता मिलेगी
– वेंडर के लिए अलग से स्थान तय किए जाएंगे
– सभी स्थानों पर कैमरे से निगरानी की जाएगी
– दिव्यांगजनों को ध्यान में रखते हुए फुटपाथ को बनाया जाएगा
– टेबल टॉप क्रॉसिंग होगी जिससे दिव्यांग सड़क पार कर सकें
– पेड़ के नीचे बैठने की व्यवस्था की जाएगी
– बच्चों के लिए अलग से स्थान बनाए जाएंगे जहां वे समय व्यतीत कर सकें
– स्थानीय स्तर पर हरियाली बढ़ाई जाएगी
– साथ ही साथ कोविड से बचाव के प्रचार होते रहेंगे
– योग – व्यायाम के लिए भी कार्यक्रम होते रहेंगे
More Stories
अब तक की देश भर की 100 अहम खबरे – अजय मिश्रा
लखनऊ विकास प्राधिकरण मे फिर दिखा कोरोना का कहर- अजय मिश्रा
यूपी की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी हुई कोरोना संक्रमित- अजय मिश्रा