गैंगेस्टर का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
फूलपुर प्रयागराज।अपराधियो की गिरफ्तारी अभियान में आज गंगापार कोतवाली थाना फूलपुर की पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त को खास सूचना पर लीलहट से गिरफ्तार कर जेल भेजा।एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा जिले में कानून ब्यवस्था कायम करने शातिर अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु दिए गये निर्देश पर थानाध्यक्ष फूलपुर अमित कुमार राय अन्य पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में अपराधियों की तलाश में लगे थे तभी थाना कीडगंज में पंजीकृत मुकदमा 92/2022 व गैंगेस्टर एक्ट के वांछित युवक रूपेश की लीलहट नहर पुलिया के निकट क्षेत्र में होने की खास सूचना मिली जिसके बाद थानाध्यक्ष ने दरोगा प्रशि0 मयंकधर द्विवेदी कास्टेबल संदीप यादव की एक टीम बनाकर उसे पकड़ने हेतु भेजा। जिसके बाद पकड़ने ने पहुँची पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया और थाने ले आये जहा आगे कीविधिक कार्यवाही की गई।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-