*गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त देशी बम के साथ गिरफ्तार* माण्डा प्रयागराज। माण्डा थाने की पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को आज अवैध देशी बम के साथ गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध दर्ज मुकदमे व बरामदगी के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की।एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी मेजा अमिता सिंह के निर्देशन में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने गैगेस्टर एक्ट अधिनियम में वांछित चल रहे अभियुक्त प्रशान्त पाण्डेय उम्र (22) वर्ष पुत्र प्रभाशंकर ग्राम टिकरी थाना माण्डा प्रयागराज को आज मुखबीर की सूचना पर थाना क्षेत्र नवर चौकठा में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया सघन तलासी में उसके कब्जे से चार देशी बम पुलिस को बरामद हुए।जिसके बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही अमल में लायी गयी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक माण्डा के साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक राम केवल यादव, उप निरीक्षक सुभाष सिंह यादव,कांस्टेबल प्रिंश कुमार, अनूप पाल और महिला कास्टेबल किरन आदि शामिल रहे।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-