March 16, 2025

गृहकर वसूली, समीक्षा बैठक*

Spread the love

*गृहकर वसूली, समीक्षा बैठक*
……………………………………….
*आज दिनांक-15.03.2022 को सांयकाल 6ः00 बजे नगर निगम मुख्यालय स्थित सभागार में सभी पाॅचो जोनो के कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक एवं कर निरीक्षक, द्वितीय के साथ वित्तीय वर्ष 2021-22 के अवशेष बचे दिनों में लक्ष्य परक वसूली करने हेतु समीक्षा की गयी। जिसके क्रम में सभी वसूली कर्मियों को वसूली बढ़ाये जाने के निमित्त तथ्यात्मक विन्दुओं पर कार्यवाही केन्द्रित करने का निर्देश दिया गयाः-*

*1. अभी तक जिन भवनों पर रेड-कार्नर नोटिस जारी की गयी है, और उसका कर जमा नही हो पाया है। उस भवन स्वामी पर दबाव बनाकर कर जमा कराये जाने पर जोर देना।*

*2. जिन भवनों पर बकाये के सम्बन्ध में भवन स्वामी द्वारा गलत असेसमेन्ट करने पर प्रतिवाद दायर दाखिल किया गया है, उनका मौके पर तत्काल परीक्षण करते हुये नियमानसुार यथोचित कर आगणन करते हुये उसे जमा कराया जाय।*

*3. जिन व्यवसायिक भवनों पर जी0आई0एस0 के अन्तर्गत करारोपण की कार्यवाही की गयी है और आनलाइन आपत्ति प्रस्तुत न करने के कारण उनका प्रकरण लम्बित है, ऐसे भवनों पर राजस्व निरीक्षक विशेष रूचि लेते हुये अपने कम्प्यूटर सेक्शन में भवन स्वामी द्वारा मैनुअल दाखिल प्रतिवेदन को आनलाइन करायें, एवं तत्काल नियमानुसार उनका निस्तारण काते हुये कर की धनराशि जमा करायें।*

*4. प्रत्यक्ष रूप से गृहकर वसूली के दौरान मौके पर बकाया कर का प्रत्यक्ष रूप से यह जानकारी होने के बावजूद यह कर गलत लगा हुआ है, इसलिये नही जमा हो रहा है, और भवन स्वामी द्वारा उक्त कर देने में असमथर्ता व्यक्त की गयी है। ऐसे भवनों को चिन्हित करते हुये उनका पुर्न-करनिर्धारण करते हुये यथोचित गृहकर नगर निगम कोष में जमा करायें। जिनसे पेन्डेन्सी के साथ-साथ बकायेदारों की संख्या में भी कमी लाया जाना सम्भव हो सके।*

*5. सभी जोनो के राजस्व निरीक्षकों एवं कर निरीक्षक (द्वितीय) को इस बात के लिये पूर्णतः भिज्ञ कराया गया कि उनका अधिकतम प्रयास MpOS डिवाइस के माध्यम से हाउस होल्ड कवरेज पर होना चाहिये, जिससे फील्ड में अधिकतम भवनों को कवरेज करते हुये काटी गयी रसीदों की संख्या को बढ़ाने का पूरे मनोयोग से प्रयास करें, जिससे मौलिक रूप से वसूली में स्वमेय वृद्धि हो जायेगी।*

*आगामी होली पर्व को देखते हुये आज की गृहकर समीक्षा बैठक पुनः 22 मार्च 2022 को सांयकाल 6ः00 बजे आहूत करते हुये आज की समीक्षा बैठक सम्पन्न की गयी।*