*नगर निगम, वाराणसी*
*प्रेस विज्ञप्ति*
*गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरूद्ध आज भी जारी रही कार्यवाही*
नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह के निर्देश पर नगर निगम, वाराणसी द्वारा गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरूद्ध अभियान आज भी जारी रहा। जोनल अधिकारी भेलूपुर श्री जितेन्द्र कुमार आनन्द के नेतृत्व में कर अधीक्षक श्री उमाशंकर गुप्ता एवं उनकी टीम के द्वारा पाॅच बड़े बकायेदरों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। इन पाॅच बड़े बकायेदारों में भवन संख्या बी0 38/1, जिन पर बकाया धनराशि रु0 1.66 लाख, भ्वन संख्या-बी0 38/1-ए-5 जिन पर रु0 56 हजार, बी0 38/3-ए-3 लक्ष्मी पैलेस जिस पर रु0 5.65 लाख, भवन संख्या-बी0 37/155-ए-2 पर रु0 1.73 लाख तथा भवन संख्या-बी0 31/20-ए-3 पर रुद्ध 25 हजार का बकाया है। जोनल अधिकारी द्वारा पाॅचों भवनों पर तालाबन्दी की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुये भवनों को सील किया गया। भवन स्वामियों के द्वारा एक सप्ताह के भीतर गृहकर जमा करने का आश्वासन दिया गया। नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह के निर्देश पर सभी जोनल अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ