January 17, 2025

गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरूद्ध आज भी जारी रही कार्यवाही-

Spread the love

*नगर निगम, वाराणसी*

 

*प्रेस विज्ञप्ति*

 

*गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरूद्ध आज भी जारी रही कार्यवाही*

 

नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह के निर्देश पर नगर निगम, वाराणसी द्वारा गृहकर के बड़े बकायेदारों के विरूद्ध अभियान आज भी जारी रहा। जोनल अधिकारी भेलूपुर श्री जितेन्द्र कुमार आनन्द के नेतृत्व में कर अधीक्षक श्री उमाशंकर गुप्ता एवं उनकी टीम के द्वारा पाॅच बड़े बकायेदरों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। इन पाॅच बड़े बकायेदारों में भवन संख्या बी0 38/1, जिन पर बकाया धनराशि रु0 1.66 लाख, भ्वन संख्या-बी0 38/1-ए-5 जिन पर रु0 56 हजार, बी0 38/3-ए-3 लक्ष्मी पैलेस जिस पर रु0 5.65 लाख, भवन संख्या-बी0 37/155-ए-2 पर रु0 1.73 लाख तथा भवन संख्या-बी0 31/20-ए-3 पर रुद्ध 25 हजार का बकाया है। जोनल अधिकारी द्वारा पाॅचों भवनों पर तालाबन्दी की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुये भवनों को सील किया गया। भवन स्वामियों के द्वारा एक सप्ताह के भीतर गृहकर जमा करने का आश्वासन दिया गया। नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह के निर्देश पर सभी जोनल अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।