बड़ी खबर —-
हाल ही में गुपचुप तरीके से शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे के पति सैम अहमद बॉम्बे को पुलिस ने गोवा में कल (सितंबर 22, 2020) गिरफ्तार कर लिया। उनके ख़िलाफ़ पूनम ने मोलेस्टेशन, धमकी देने और मारपीट करने का आरोप लगाया था।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, दक्षिण गोवा के कानाकोना गाँव में पूनम पांडे किसी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। यह घटना तभी हुई। पूनम ने अपनी शिकायत में कहा है कि सोमवार (सितंबर 21-20) की रात उनके पति सैम अहमद ने उन्हें मोलेस्ट किया और मारपीट की।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-