December 10, 2024

गुजरात राजकोट में क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के पदाधिकारी ओर टीम द्वारा दिव्यांगों ओर मंद बुद्धि बालक बालिकाओं को भोजन वितरण – विजय परमार

Spread the love

गुजरात राजकोट में क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के पदाधिकारी ओर टीम द्वारा दिव्यांगों ओर मंद बुद्धि बालक बालिकाओं को भोजन वितरण – विजय परमार

CIB क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो राष्ट्रीय सुझाव अनुसार वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के नेतृत्व में गुजरात प्रदेश गिर सोमनाथ सचिव विजय हिरपरा के निर्देश में राजकोट विस्तार के CIB परिवार की टीम पदाधिकारी भाविका वसानी, ने राजकोट के डेम चौकड़ी पर चिल्ड्रन डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट में मंद बुद्धि बालक, बालिका को ओर बुजुर्गों को भोजन वितरण किया एवं रह रहे गरीब मजदूरों को ओर रास्ते पर भी जो जरूरतमंद मिले उनको भी भोजन देकर एक अन्न सेवा का लाभ लिया।

CIB टीम का आभार व्यक्त किया

राजकोट टीम द्वारा ये सेवा बहुत ही सराहनीय है CIB परिवार द्वारा बहिन को धन्यवाद दिया।