April 18, 2025

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की विधायक आशा पटेल का डेंगू के इलाज के दौरान रविवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया-

Spread the love

*गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की विधायक आशा पटेल का डेंगू के इलाज के दौरान रविवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी नेताओं ने बताया कि मेहसाणा जिले के उंझा विधानसभा क्षेत्र की 44 वर्षीय विधायक का जाइडस अस्पताल में निधन हुआ है, जहां वह वेंटिलेटर पर थीं। उन्हें शुक्रवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।*

 

पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने पत्रकारों से कहा, ”मैं अत्यंत दु:ख के साथ सूचित करता हूं कि उंझा क्षेत्र की विधायक आशा पटेल अब हमारे बीच नहीं हैं। उन्हें डेंगू के इलाज के लिए अहमदाबाद के जाइडस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनके मामले की गंभीरता ऐसी थी कि डॉक्टरों की एक टीम के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।”

 

👇👇