गुजरात के विधायक अल्पेश ठाकुर और दो और विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को अल्पेश, धवल सिंह ठाकोर और भरतजी ठाकोर ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। अल्पेश पाटन जिले की राधानपुर सीट से विधायक हैं। ठाकोर समेत तीनों विधायक 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनकर आए थे।
बीते कुछ समय से लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर ठाकोर की कांग्रेस आलाकमान से तनातनी चल रही थी। काफी दिन से वो कांग्रेस छोड़ने का इशारा भी कर रहे थे, ऐसा माना जा रहा कि वो जल्दी ही भाजप में शामिल हो सकते हैं।
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में अल्पेश और उनका संगठन ठाकोर सेना कुछ सीटों पर अपनी पसंद के प्रत्याशी चाहते थे, जिस पर कांग्रेस आलाकमान ने ध्यान नहीं दिया। अल्पेश के खुद के लिए पाटन लोकसभा सीट से टिकट मांगने की बात भी सामने आई थी। कांग्रेस ने यहां से पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर को कैंडिडेट बनाया है। वहीं मेहसाणा और बनासकांठा सीट पर भी अल्पेश के पसंदीदा उम्मीदवार को टिकट नहीं मिल पाया
More Stories
सूरत के सेशन कोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ज़मानत दे दी-
बुजुर्ग दंपत्ति की कोठी पर कब्जा करने में ठग किरण पटेल की पत्नी गिरफ्तार-
अतीक की प्रयागराज वापसी पर बड़ी खबर-