*प्रेस नोट थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर दिनांक 22.08.2022*
*गिरफ्तार एक नफर अभियुक्त थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर*
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के दिशा-निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष थाना हरपुर बुदहट, गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 शरदेन्दु तिवारी मय हमराह का0 आशीष कुमार यादव के बिनावर देखभाल क्षेत्र/रोकथाम जुर्म जरायम/पेन्डिग विवेचना के थाना क्षेत्र मामूर के दौरान मुखबिर खास के निशानदेही पर मु0अ0सं0 144/2022 धारा 363/376 भा0द0वि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित अभियुक्त राहुल पुत्र विजय प्रजापति निवासी ग्राम बिहारे पोस्ट रमवापुर थाना बखीरा जनपद संतकबीर नगर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*
अभियुक्त राहुल पुत्र विजय प्रजापति निवासी ग्राम बिहारे पोस्ट रमवापुर थाना बखीरा जनपद संतकबीर नगर
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरणः-*
मु0अ0सं0 144/2022 धारा 363/376 भा0द0वि0 व ¾ पाक्सो एक्ट थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी के टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 शरदेन्दु तिवारी थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर
2. कां0 आशीष कुमार यादव थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-