September 24, 2023

गिफ्तार एक नफर अभियुक्त व बमराद 5 kg 250 ग्राम गांजा नाजायज –

Spread the love

रोहनिया – वाराणसी -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात जनपद वाराणसी द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशन में श्री पी.आर. त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना रोहनियाँ जनपद वाराणसी के नेतृत्व में रोहनियाँ पुलिस को उस समय सफलता मिली जब मुखबीर सूचना के आधार पर कि एक व्यक्ति जो अवैध गांजा लिए भास्करा पोखरा ग्राम केशरीपुर के पास साधन का इंतजार कर रहा था कि इस सूचना पर रोहनियाँ पुलिस द्वारा एक बारगी दबिश देकर भास्करा पोखरा से अभियुक्त बब्बन तिवारी पुत्र स्व0 महेन्द्रनाथ तिवारी निवासी वैना थाना फेफना जनपद बलिया को नजायज 5 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ दिनांक 23.03.2019 को समय करीब 11.10 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । जिसके संबंध में थाना रोहनियाँ पर मु.अ.सं. 164/19 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया ।
बरामद माल का विवरण
1. 5 किलो 250 ग्राम गांजा

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः –
बब्बन तिवारी पुत्र स्व0 महेन्द्रनाथ तिवारी निवासी वैना थाना फेफना जनपद बलिया

गिरफ्तार करने वाले टीम के सदस्यों का नाम-

1. श्री पी.आर. त्रिपाठी , प्रभारी निरीक्षक थाना रोहनियाँ वाराणसी ।
2. व. उ0नि0 महमूद आलम अंसारी थाना रोहनियाँ वाराणसी
3. उ0नि0 अमित कुमार थाना रोहनियाँ वाराणसी ।
4. का0 गणेश राय थाना रोहनियाँ वाराणसी
5. का0 प्रफुल्ल पाण्डेय थाना रोहनियाँ वाराणसी