गिट्टी बिछी अधूरा सड़क निर्माण बना लोगों के लिए दुखदायी।
उछलती गिट्टी से मुसीबत में राहगीर।
प्रयागराज तरहार के लालापुर मदारिया पहाड़ की 02 किलोमीटर तक की गिट्टी बिछी अधूरी सड़क निर्माण के बन्द होने से पिछले 08 साल से राहगीर को आने जाने में वाहन चालकों को परेशानी हो रही है लेकिन अधिकारियों की अनदेखी से निर्माण कंपनी द्वारा डामरीकरण नही कराया गया और काजग में लीपापोती कर दी गई। अधूरी सड़क होने से उछलती गिट्टी से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी और दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।पीडब्ल्यूडी अधिकारीयो का कहना है कि वन विभाग के पेंच के कारण ये सड़क नही बन पा रही है। इतनी गंभीर स्थिति होते हुए भी न विधायक महोदय न ही शाशन अभी तक भी सचेत नहीं हुआ है। ये सड़क की इस हालत पर अभी तक पैचवर्क शुरू नहीं करवाए हैं। बरसात में इसमें और गड्ढे पड़कर यह और ज्यादा गिट्टी बिखर गया है। इस रोड को नया बनाने के लिए भेजे गए प्रस्ताव अभी तक मंजूर नहीं हुए है। जिससे सड़क के फिलहाल कुछ समय में नया बनने की उम्मीद भी जाती रही है। इस पर पड़े गड्ढे उछलती गिट्टी सबके के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। ऐसे में भी विभाग नहीं चेता और उसने अभी तक भी इस गिट्टी बिछी सड़क को डामरीकरण कराने के कोई उपाय नहीं किएl
More Stories
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-
बसपा महापौर प्रत्याशी सईद अहमद के बड़े बेटे के बाद छोटे बेटे पर भी मामला दर्ज-
50 हजार की इनामी शाइस्ता की तलाश में यू पी एस टी एफ टीम ने धूमनगंज पुलिस संग मारा छापा-