गाली गलौज अभद्रता कर महिला को लात घूसों से पीटाl
बेरूवा कौशाम्बी
चरवा थाना क्षेत्र के मलाक मोहिद्दीन पुर गांव में बुधवार को 3:00 बजे एक महिला खेतों की ओर हरा चारा काटने गई थी इसी बीच गांव के एक युवक ने उसके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज कर मारपीट किया है पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है
बताया जाता है कि मलाक मोहिद्दीन पुर गांव निवासी रेनू देवी पत्नी समुन्दरलाल बुधवार को 3:00 बजे पशुओं का हरा चारा लेने खेत की ओर गई थी इसी बीच गांव का एक युवक उनके पास पहुंच गया और बदनीयती से महिला को खेत में पटक दिया महिला ने जब विरोध किया तो गाली गलौज कर महिला को लात घूसों से बेरहमी से पीटा गया है महिला ने हो-हल्ला मचाया और जब तमाम लोग मौके पर एकत्रित होने लगे तो युवक गाली गलौज करते फरार हो गया है मामले की शिकायत महिला ने थाना पुलिस से की है।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-