April 21, 2025

गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

 

*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सैनी पुलिस बल द्वारा मस्तावाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त पताली पुत्र राम विशाल निवासी निदुरा थाना सैनी को मुगहरी निदुरा मोड़ से 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद होने पर गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पक्तात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया हैl

FTR