November 9, 2024

गहलोत बोले- भारी बहुमत से जीतेंगे खड़गे-

Spread the love

*कांग्रेस अध्यक्ष के लिए वोटिंग खत्म, गहलोत बोले- भारी बहुमत से जीतेंगे खड़गे*

 

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव जारी है। देशभर में 9 हजार से ज्यादा कांग्रेस के प्रतिनिधि अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। वोटिंग शाम चार बजे तक जारी रहेगी। गौरतलब है कि करीब 22 साल बाद कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है। गांधी परिवार के करीबी मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच मुकाबला है। सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने वोट डाल दिया है। वहीं, राहुल गांधी ने कर्नाटक के बेल्लारी में वोट डाला।बता दें कि मतों की गिनती बुधवार को होगी। मतों की गिनती के बाद लगभग 24 साल बाद कांग्रेस का अध्यक्ष गैर गांधी परिवार से होगा।कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान के बाद, पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस के लिए यह गर्व का क्षण है कि हम पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी रबर स्टैंप अध्यक्ष नहीं होगा।