April 13, 2025

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्षेत्रीय बैठक में पेंशनर्स मिलन, पारिवारिक परिचय एवं स्वास्थ्य परिचर्चा कार्यक्रम हुआ संपन्न-

Spread the love

*👴🏻🤠🧓🏻👩🏻‍🦱गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्षेत्रीय बैठक में पेंशनर्स मिलन, पारिवारिक परिचय एवं स्वास्थ्य परिचर्चा कार्यक्रम हुआ संपन्न।*

. ————————–

 

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन इलाहाबाद (प्रयागराज) के तत्वावधान में क्षेत्रीय बैठक संजीवनी सेवालय, झूसी प्रयागराज में बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनर्स के बीच ड्रा जी एस तोमर *प्रधानाचार्य आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज हंडिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई* जिसमें पेंशनर्स मिलन, पारिवारिक परिचय सुरक्षा एवं स्वास्थ्य परिचर्चा कार्यक्रम संपन्न हुए।

 

बैठक की शुरुआत सरस्वती वंदना, स्वागत व सावनी गीत से हुई। तत्पश्चात सभी का परिचय व पारिवारिक हालचाल मिला व आपसी मेल मिलाप हुआ। बैठक का संचालन सेक्टर ऑफिसर आर डी कुशवाहा व संयोजन ड्रा अरविंद श्रीवास्तव व टीम ने किया। मीडिया प्रबंधन श्याम सुंदर सिंह पटेल मीडिया प्रभारी ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर आर यस वर्मा पूर्व कमिश्नर ,

विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ पीके सिन्हा मंच पर उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर *आर एस वर्मा अध्यक्ष गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन प्रयागराज* ने खुशी जाहिर करते हुए सभी को, विशेष रूप से 80 वर्ष की आयु पूरी कर चुके और जिन पेंशनर्स के जन्मदिन या विवाह की वर्षगांठ जुलाई में थी उन्हें शुभ कामनाएं एवं शतायु होने की शुभकामनाएं दिया व कहा कि क्षेत्रीय बैठकों से सघन मेल मिलाप होता है। सभी वरिष्ठ जनों का पारिवारिक हाल-चाल मिलता है और आपसी सौहार्द बढ़ता है।।ऐसे में किसी की कोई समस्या हो तो उसकी मदद भी किया जा सकता है। साथ ही संगठन में मजबूती व विस्तार होता है। *उन्होंने बताया कि मा.प्रधान मंत्री जी की ओर से एल्डर हेल्प लाइन शुरू की गई है जिसका नंबर 14567 है* ,वरिष्ठ नागरिक, पेंशन, स्वास्थ संबंधित, उत्पीड़न संबंधित या किसी भी समस्या के कारण इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा *एस एस पी ऑफिस में स्थापित वरिष्ठ नागरिक (पुलिस) सुरक्षा सेल* से भी संपर्क कर सकते है।उन्होंने चाहा की सभी वरिष्ठ नागरिक *इस सेल से अपना आई डी कार्ड भी बनवा ले*।साथ ही *कोषागार कार्यालय से संपर्क करके अपना स्मार्ट आइडेंटिटी कार्ड बनवाने हेतु फॉर्म भर कर कोषागार में जमा कर दे।* *कैश लैस चिकित्सा आशा की जाती है कि शीघ्र मा.मुख्य मंत्री जी लांच करेंगे। अत :उसके लिए ऑन लाइन अप्लाई कर दे*।उन्होंने अपेक्षा किया कि *अत्यधिक बुजुर्ग पेंशनर्स की सहायता ग्रुप इंचार्ज एवम् सेक्टर ऑफिसर कर देंगे तो बहुत अच्छा रहेगा।*

*ड्रा वी के श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की बैठके हम लोग मम्फोर्डगंज, अल्लहापुर, टैगोर टाउन और सैलरी में कर चुके है। और आगे भी नियमित तौर पर यह बैठके अन्य ग्रुपो में भी होती रहेंगी।।*

 

बैठक की *अध्यक्षता कर रहे डॉ जी एस तोमर जी ने कहा कि हम सभी वरिष्ठ जन है हमेशा स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें योग प्राणायाम व सूक्ष्म व्यायाम की दिनचर्या बनाएं व अपने को ऐसे संगठनों से जोड़कर क्रियाशील बनाए रखें ,घर परिवार में संस्कृति, संस्कार आपसी सौहार्द का ध्यान रखकर अपने अनुभव का उन्हें लाभ दें साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान दें वृक्षारोपण करें जिससे हमारे स्वांसें चलती रहे पॉलिथीन उपयोग बंद कर कपड़े का थैला प्रयोग में लाएं* कहते हुए सभी के स्वास्थ्य व सुखद जीवन की मंगल कामना कर अपनी शुभकामनाएं दिया इसी प्रकार सभी उपस्थित लोगों ने उक्त से मिली जुली बातें कही व संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना किया।

 

बैठक में भाग लेने वालों में आर यस वर्मा ,डॉक्टर पीके सिंहा,ड्रा अरविंद श्रीवास्तव , डॉक्टर जी एस तोमर ,सुरेंद्र सिंह, डॉक्टर।। बीके श्रीवास्तव ,श्याम सुंदर सिंह पटेल, आरडी कुशवाहा ,देवीदयाल, बी एस सिन्हा, पीसी श्रीवास्तव ,डॉक्टर एच डी उपाध्याय ,राजेंद्र प्रसाद जयसवाल, एस एन श्रीवास्तव माया शसिंह, डॉ परशुराम मौर्या ,विनोद कुमार श्रीवास्तव, राधेश्याम यादव, बृज बिहारी लाल आदि कई लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन आर डी कुशवाहा ने किया तथा जलपान नाश्ता के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक संपन्न हुई।