*गलत कृत्यों का विरोध करना मायके वालों पर पड़ा भारी*
*_ननद के विवाहेत्तर सम्बन्धों का विरोध करने पर बौखलाहट में भाभी के ऊपर किया चाकू से हमला_*
मामला वाराणसी कमिश्नरेट काशी जोन के आदमपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुरा, कोयला बाजार का है।
फरहा तबस्सुम और उनके पति अमजद खान के बीच में विवाद था।इस मामले में पति के द्वारा महिला थाने पर दिए गए प्रार्थना पत्र पर सुनवाई वास्ते आज महिला थाने पर दोनों पक्षों को बुलाया गया था।
वहां से 8 फरवरी का तारीख देकर वापस भेज दिया गया जिसमें बौखलाई फरहा तबस्सुम अपने मायके पहुंची और घर पर तांडव करने लगी अपनी भाभी शगुफ्ता को चाकू से मार कर घायल कर दिया।
घायल महिला ने स्थानीय पुलिस से लगाई गुहार।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-