*गंगा में कुदे युवक को जल पुलिस ने बचाया* गंगा में कूदे हुए युवक को जल पुलिस ने बचाया गुरुवार की पूर्वाहन राजघाट पे खड़ी एक नाव पर चढ़ कर एक युवक़ गंगा में कूद गया जिसको मौके पर मौजूद जल पुलिस ने बचा लिया जिसको आदमपुर पुलिस को सौपा दिया बताया जाता है।कि युवक का नाम शुभम यादव जो अलीगंज लखनऊ का रहने वाला है। वह वाराणसी में रह कर हरहुआ से एक प्राइवेट कॉलेज से बी एस सी कर रहा कूदने का कारण माता पिता से विवाद बताया गया।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-