September 22, 2023

गंगा में कुदे युवक को जल पुलिस ने बचाया-

Spread the love

*गंगा में कुदे युवक को जल पुलिस ने बचाया* गंगा में कूदे हुए युवक को जल पुलिस ने बचाया गुरुवार की पूर्वाहन राजघाट पे खड़ी एक नाव पर चढ़ कर एक युवक़ गंगा में कूद गया जिसको मौके पर मौजूद जल पुलिस ने बचा लिया जिसको आदमपुर पुलिस को सौपा दिया बताया जाता है।कि युवक का नाम शुभम यादव जो अलीगंज लखनऊ का रहने वाला है। वह वाराणसी में रह कर हरहुआ से एक प्राइवेट कॉलेज से बी एस सी कर रहा कूदने का कारण माता पिता से विवाद बताया गया।