October 10, 2024

गंगा नदी से लगी पंचायतों में घाटों पर होगी आरती, जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने जारी किए निर्देश- अजय मिश्रा

Spread the love

लखनऊ

 

गंगा नदी से लगी पंचायतों में घाटों पर होगी आरती, जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने जारी किए निर्देश, तटीय पंचायतों में गंगा किनारे चबूतरा बनेगा, चबूतरे से गंगा आरती किए जाने के निर्देश जारी, घाटों पर जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश,गंगा के दोनों किनारे साफ सुथरे करने के निर्देश, गंगा किनारे के तालाबों का भी होगा जीर्णोद्धार.