*गंगा एवं सहायक नदियों की निर्मलता के लिये 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाएं की गई मंजूर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने दी जानकारी*
*जल संसाधन सीमित होने को रेखांकित करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा की हमारे जल संसाधनों और ऊर्जा से होती है आर्थिक विकास की शुरुआत*
*गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमारे प्राकृतिक संसाधन और आर्थिक विकास की जरूरतों का ग्राफ समान है और भारत की जनसंख्या एवं भौगोलिक स्थिति की व्यापकता, सीमित जल संसाधनों एवं पर्यावरण चुनौतियों को देखते हुए जल एवं अन्य संसाधनों का टिकाऊ उपयोग सुनिश्चित करना जरूरी है*
*जल शक्ति मंत्री ने कहा कि गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की निर्मलता के लिए काफी आधारभूत ढांचा किया गया है सृजित*
*गजेंद सिंह शेखावत ने नमामि गंगा कार्यक्रम के जन आंदोलन में परिवर्तित होने का उल्लेख करते हुए इस पर व्यक्त किया संतोष जल शक्ति मंत्री ने अर्थ गंगा के तहत एक नई पहल ‘जलज’ को 26 स्थानों के लिये किया शुरू*
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-