January 18, 2025

गंगानगर में जूता कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या, फैली सनसनी-

Spread the love

गंगानगर में जूता कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या, फैली सनसनी_______

 

कमरे मे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

 

प्रयागराज: झूंसी के छतनाग रोड पर तिवारी मार्केट में जूता कारोबारी की बिजली के हीटर से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। कमरे में उसका रक्त रंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस और आला अधिकारी फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतक अंकित अग्रवाल शहर के पानदरीबा जानसेनगंज का रहने वाला था। झूंसी में उसने न्यू अग्रवाल फुटवियर नाम से जूते की दुकान खोल रखी है|