October 11, 2024

खोराबार थानाक्षेत्र के सुन्दरम् मैरेज हाल मे हुयी चोरी की घटना मे शामिल 02 अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना खोराबार गोरखपुर दिनांक 11.05.2022*

 

 

*खोराबार थानाक्षेत्र के सुन्दरम् मैरेज हाल मे हुयी चोरी की घटना मे शामिल 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 4 अदद साउंड बाक्स (JBL SRX कम्पनी) बरामद*

 

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर के मार्ग दर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में, जनपद में हो रही चोरी की घटनाओ के अनावरण हेतु प्र0नि0 थाना खोराबार व उनकी टीम को लगाया गया था । जिसके क्रम में कल दिनांक 10/05/2022 को मुखबिरी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना खोराबार की टीम थाना हाजा से प्रस्थान कर ग्राम जंगल सिकरी स्थित हरिकेश यादव के घर पहुची । हरिकेश यादव के घर के सामने दो व्यक्ति आम के पेड़ के नीचे ढके हुए साउंड बॉक्स के पास से उठ कर भागना चाहे कि पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया, पकड़े गए व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम राजकिशोर पुत्र शिव कुमार राजभर निवासी जंगल सिकरी खोराबार जनपद गोरखपुर तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम गोलू यादव उर्फ अभिषेक पुत्र हरिकेश यादव निवासी जंगल सिकरी थाना खोराबार जनपद गोरखपुर बताया । पेड़ के नीचे ढक कर रखे सामान के बारे में पकड़े गए व्यक्तियों से पूछा गया तो बताएं कि यह चारो साउंड बॉक्स हम तीन लोगों ने मिलकर सुंदरम मैरिज हॉल जंगल सिकरी से दिनांक 05/02/2022 को चुराए थे। तीसरे व्यक्ति के संबंध में पूछने पर बताए कि उसका नाम मनीष पुत्र अज्ञात निवासी दुबे टोला थाना झगहा जिला गोरखपुर का रहने वाला है । पकड़े जाने के डर से हम लोग साउंड बॉक्स को आम के पेड़ के नीचे छुपा दिया थे आज इस साउंडबॉक्स को हम लोग बेचने वाले थे कि पकड़ लिए गए। पेड़ के नीचे ढके हुए साउंड बॉक्स की पन्नी को हटाकर देखा गया तो 04 अदद साउंडबॉक्स JBL SRX SERIES कंपनी के पाए गए। अभियुक्तगणों द्वारा किया गया यह कार्य अंतर्गत धारा 380, 411 भादवि का अपराध है अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 21:50 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा बरामद साउंड उक्त को कब्जा पुलिस में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*

1.राजकिशोर पुत्र शिव कुमार राजभर निवासी जंगल सिकरी थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

2. गोलू यादव उर्फ अभिषेक पुत्र हरिकेश यादव निवासी जंगल सिकरी थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थानः-*

दिनांक 10/05/2022 समय 21.50 बजे, थाना जंगल सिकरी थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

 

*बरामदगी-*

04 अदद साउण्ड बॉक्स JBL SRX कम्पनी की

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0 154/2022 धारा 380,411 भा0द0वि0 थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर

 

* गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्म0 का नाम*

1. उ0नि0 श्री योगेंद्र बाबू थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

2. उ0नि0 श्री संतोष कुमार सिंह थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

3. हे0कां कौशल यादव थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

4. कां0 पिंटू प्रसाद थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

5. का0 अनुराग सिंह थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

6. म0कां0 रिंकू यादव थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

7. म0कां0 अनामिका थाना खोराबार जनपद गोरखपुर