November 11, 2024

खेत से लाखों की फसल उठा ले गए दबंग-

Spread the love

*खेत से लाखों की फसल उठा ले गए दबंग*

 

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के रूपनारायण पुर सैलाबी निवासी जसीम अहमद पुत्र मजहर हसन ने पुलिस कार्यालय में शिकायती पत्र देकर बताया कि वह अपनी जमीन पर खेती कर फसल तैयार करता है लेकिन बीते डेढ़ वर्षो से उसके खेत की फसल को जबरिया गांव के फूल चंद्र पासी वा राम चंद्र पासी पुत्रगण पराऊ फसल काट कर उठा ले जाते हैं मना करने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हैं ।

 

शिकायतकर्ता ने बताया कि बीते वर्ष 2021 अक्टूबर माह में मेरे दस बीघे खेत की फसल धान लगभग 180 कुंटल कीमत साढ़े चार लाख रुपए की फसल वा पुआल को भी जबरिया उक्त आरोपी उठा ले गए इस वर्ष अप्रैल 2022 में भी उक्त आरोपी मेरे दस बीघे खेत की गेहू की फसल लगभग 100 कुंटल कीमत लगभग ढाई लाख रुपए का गेहू वा 65 हजार रुपए लगभग कीमत का 100 कुंटल से अधिक भूसा को चोरी करके उक्त आरोपी उठा ले गए हैं शिकायतकर्ता का कहना है कि 20 अक्टूबर को फिर मेरे दस बीघा खेत में धान की बोई गई धान की फसल को उक्त आरोपी काटकर लगभग डेढ़ सौ कुंटल धान व उसका पुआल कीमत 5 लाख रुपए लगभग आरोपी उठा ले गए हैं उसका कहना है कि मेरे धान व गेहूं की फसल पुआल वा भूसा ले जाने से उन्हें मना किया गया जिस पर उक्त आरोपी गाली गलौज लड़ाई झगड़ा करने लगे हैं दबंगों से फसल बरामद कराए जाने मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग पीड़ित ने की है।