*खेत चराने का आरोप लगाकर दलित मां बेटी को दबंगों ने पीटा*
*कौशांबी* थाना क्षेत्र के सय्यद सरावा गांव की कुसुम देवी पत्नी नंदलाल और उसकी बेटी कोमल पर खेत चराने का आरोप लगाकर गांव के दबंगों ने गाली गलौज करते हुए रबड़ की ट्यूब से बेरहमी से पीटा है जिससे मां बेटी दोनों को चोटे आई हैं घायल मां बेटी को इलाज के लिए क्लीनिक भेजा गया है मामले की शिकायत मां-बेटी ने चरवा पुलिस से की है
जानकारी के मुताबिक 18 जुलाई की सुबह 9:30 बजे कुसुम देवी सूअर चरा कर अपने घर वापस लौटी उसी समय गांव के पिताई यादव ने कुसुम देवी पर धान की बेहन चरा लेने का आरोप लगाकर उसे गाली गलौज करते हुए रबर की बेल्ट से पिटाई कर दी बीच-बचाव करने पहुँची उसकी बेटी कोमल को भी गाली गलौज कर पीटा गया है दबंगों ने धमकी दी है कि शिकायत लेकर पुलिस थाने गयी तो तुम्हें मार कर फेंक देंगे
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-