September 29, 2024

खून का सैंपल लेने के बहाने महिलाके साथ डॉक्टर ने की शर्म नाक हरकत

Spread the love

उत्तर प्रदेश से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डॉक्टर पर महिला के खून के नमूने लेने के दौरान बलात्कार का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है। घटना शामली जिले के झिंझाना इलाके की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। रिपोर्ट के अनुसार आरोपी की पहचान जसवीर के रूप में हुई है।

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार आरोपी एक 24 वर्षीय महिला का खून का नमूना लेने गया था। इस दौरान आरोपी ने महिला के साथ बलात्कार करने की कोशिश की। इसके बाद पीड़िता ने अलार्म बजा दिया और आरोपी तुरंत वहां से भाग निकला। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी जसवीर का पता लगाने की कोशिश कर रही है।