April 16, 2025

खीरी पुलिस ने हत्या घटना का किया खुलासा आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को दबोचा –

Spread the love

खीरी पुलिस ने हत्या घटना का किया खुलासा आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को दबोचा

 

 

खीरी प्रयागराज।खीरी पुलिस ने थाने में मृतक उमेश प्रताप सिंह की हत्या के सम्बन्ध में दर्ज मुकदमे का खुलासा करते हुए घटना में शामिल आरोपी(पत्नी) महिला समेत दो लोगो को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा।पुलिस के मुताबिक मुख्य साजिश कर्ता मृतक के पत्नी ही निकली उसने सम्पति को हड़पने के नियत से अपने प्रेमी व अन्य साथी के साथ मिलकर अपने ही पति का गला दबाकर मार डाला।पूछताछ में उसने अपने अपराध को कबूल करते हुए इस बात को बताया।पुलिस आयुक्त रमित शर्मा द्वारा कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस थाना अफसरों को हत्या लूट आदि घटनाओ का खुलासा करने हेतु दिये गये निर्देश पर थाना खीरी प्रभारी निरीक्षक बीरेंद्र कुमार सोनकर एसओजी यमुनानगर प्रभारी के साथ मिलकर खीरी थाना क्षेत्र पचौहा निवासी उमेश प्रताप सिंह की हत्या के सम्बन्ध बीते 24 दिसबर 22 को पंजीकृत मुकदमा धारा 302 मामले की वांछित आरोपीगण पूनम सिंह पत्नी स्व उमेश प्रताप सिंह ग्राम पचौर खीरी व धमेन्द्र कोल पुत्र अयोध्या प्रसाद कोल ग्राम इटवा खुर्द थाना खीरी प्रयागराज को आज गिरफ्तार कर लिया।पूछतांछ में आरोपी महिला ने बताया की मृतक उमेश हमारे पति थे। बटवारे में उन्हें लगभग 20 बीघे जमीन मिली थी वह काफी विमार चलता था जिसकी वजह से जमीन पर धमेन्द्र कोल बटाई पर खेती करता था आने जाने पर उससे मेरा प्रेम संबंध हो गया पति की जमीन व सम्पति को हड़पने की नियत से इटवाखुर्द के वकील लवराज सिंह व प्रेमी के साथ योजना बनाकर 21/22 की रात घर में उमेश प्रताप सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी थी। सघन पूछताछ तथा शेष पुलिस कार्यवाही को पूरा किया वही प्रभारी निरीक्षक खीरी ने बताया शेष प्रकाश में घटना में शामिल फरार आरोपी वकील लवराज सिंह की तलाश में मैं और हमारी पुलिस लगी हैं।