झारखंड (ब्रेकिंग)
– – – – – – – – – – – –
*खान मंत्रालय की अधिसूचना के तहत झारखंड के 9 खनिज ब्लाॅकों की होगी नीलामी ।*
🔹️भारत सरकार के निर्धारित नियमों एवं प्रावधानों के तहत खनिज ब्लाॅक तैयार करते हुए भू-तत्व निदेशालय(खान) एवं भू-तत्व विभाग झारखंड ने नीलामी की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है ।
🔹️राज्य के कुल 9 खनिज ब्लाॅकों की नीलामी की जाएगी ।
🔹️ भू-तत्व निदेशालय(खान) एवं भू-तत्व विभाग झारखंड सरकार ने विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से एवं MSTC पोर्टल के साथ विभागीय पोर्टल पर निकाली है निविदा ।
🔹️ भारत सरकार के खान मंत्रालय के अधिसूचित मिनरल्स रूल्स 2015 (Evidence of Minerals Contents) तथा मिनरल्स ऑक्शन रूल्स 2015 (संशोधित 2021) के तहत की जा रही है निविदा की प्रक्रिया ।
🔹️ केन्द्र सरकार के नियमों के अनुसार होगी नीलामी ।
🔹️राज्यों, उद्योग संगठनों, खनिकों एवं अन्य संबंधित पक्षों तथा जनता के साथ व्यापक विचार विमर्श के बाद तैयार की गई है निविदा ।
🔹️नीलामी नियमों में संशोधन करते हुए अधिसूचना के तहत आम व्यक्ति के लिए बोली संबंधी सुरक्षा राशि का केवल आधा ही जमा करने पर नीलामी में मिल सकेगी भागीदारी और प्रतिस्पर्धा को मिलेगा बढ़ावा ।
🔹️ इन खनिज ब्लाॅकों की होगी नीलामी :-
• रेवा रातू ग्रेफाईट खनिज ब्लाॅक, पलामू ।
• चीरोपाट बाॅक्साईड खनिज ब्लाॅक लोहरदगा एवं गुमला ।
• चूरी लाइमस्टोन खनिज ब्लाॅक , रांची ।
• लोधापाट बाॅक्साईड खनिज ब्लाॅक , गुमला ।
• हरिहरपुर लेम बीचा लाईम स्टोन खनिज ब्लाॅक-1 रामगढ़ ।
• मेटालगड़ा लौह अयस्क खनिज ब्लाॅक पश्चिमी सिंहभूम ।
• घाटकुरी लौह अयस्क ब्लाॅक-1 पश्चिमी सिंहभूम ।
• घाटकुरी लौह अयस्क खनिज ब्लाॅक-2 पश्चिमी सिंहभूम ।
सुशील झा
More Stories
कोयला के अवैध कारोबार पर डी.एम.ओ.एवं टास्क फोर्स का शिकंजा-
पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना 31 मई से-
बी.डी.ओ.की लापरवाही से बूथ संख्या-187 में मतदान के दौरान दशकों पुराने भवन का जर्जर छत टूटकर गिरा : घायल मतदाता एवं मतदानकर्मी भेजे गए अस्पताल-