आंध्र प्रदेश में भयंकर सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 7 की मौत, 45 घायल
चित्तूर. आंध्र प्रदेश के चित्तूर ज़िले में कल रात भयंकर सड़क हादसा (Bus Accident In Chittoor) हुआ. बस के खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 45 यात्री घायल हो गए. कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. तिरुपति के एसपी के मुताबिक ये हादसा तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा में हुआ. कहा जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही से बस के खाई में गिर जाने से ये हादसा हुआ. घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है.
पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने बचाव अभियान शनिवार रात से ही शुरू कर दिया था. हालांकि, अंधेरे से ऑपरेशन में बाधा आई. कहा जा रहा है कि ये खाई 50 फीट गहरी है. ऑपरेशन सुबह भी जारी रहा.
शादी में जा रही थी बस
सुत्रों के मुताबिक इस बस पर बराती सवार थे. ये प्राइवेट बस अनंतपुर जिले के धर्मावरम से चित्तूर के नगरी जा रही थी. जब ये हादसा हुआ तब ये बस बस घाट रोड से होते हुए आदुपुताप्पी घाटी की तरफ जा रही थी.
चार की हालत नाजुक
कहा जा रहा है कि बस फुटपाथ से जा टकराई और बकरापटेट घाट के पास घाटी में फिसल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव कार्य में जुट गई. घायलों को तुरंत तिरुपति के आरयूआईए अस्पताल ले जाया गया. जिनमें से चार की हालत नाजुक है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.
More Stories
गड्ढे मे फंसकर अनियंत्रित कार रेलवे ट्रैक पर चढ़ी, युवक की मौत-
अनियंत्रित बोलेरो सड़क पर रखे ईंट से टकराई सात घायल-
अनियंत्रित टेंपो ने कार को मारी टक्कर-