October 1, 2024

खरावन आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जायेंगे

Spread the love

सर्व शिक्षा अभियान के तहत खरावन मे निकली  स्कूल चलें जागरूकता रैली
बड़ागाँव/वाराणसी बड़ागाँव स्थित खरावन (उज्जैनियापुर) में बुधवार को प्राथमिक विद्यालय उज्जैनियापुर स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया।रैली
शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने गाजे बाजे के साथ घर-घर जाकर शिक्षा की अलख जगाई शिक्षकों ने बच्चों का मार्गदर्शन किया बच्चों के हाथों में स्लोगन लिखीं तख्तियां और बैनर लेकर निकले।बच्चों को शिक्षित करने का संदेश दिया। अभिभावकों से अपने बच्चों के दाखिले सरकारी विद्यालयों में कराने की अपील की गई।अभिभावकों को सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली लाभकारी योजनाएं भी बताई गई
शिक्षकों ने बालक-बालिकाओं के दाखिले कराने का संदेश दिया इस रैली के माध्यम से 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के नामांकन सरकारी स्कूलों में कराने की अपील की गई।विभिन्न स्लोगनों से पूरा खरावन गाँव का घर गुंजायमान हो उठा जिसमे
कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार’
‘हिन्दु-मुस्लिम, सिख-इसाई मिलकर के सब करें पढ़ाई’
‘आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जायेंगे’
‘अब ना करो अज्ञानता की भूल, हर बच्चे को भेजो स्कूल’
‘एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा’
‘घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ’,
‘पढ़ी लिखी नारी, घर-घर की उजियारी’
‘पढेंगे पढ़ायेंगे, उन्नत देश बनाएंगे आदि प्रमुख है।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

रिपोर्टर-सतीश कुमार