February 6, 2025

खजनी थानाक्षेत्र के मऊधर मंगल गांव मे हुई घटना मे नामजद एक और अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेसनोट थाना खजनी जनपद गोरखपुर दिनांक 26.07.2022*

 

*दिनांक 24.07.2022 को खजनी थानाक्षेत्र के मऊधर मंगल गांव मे हुई घटना मे नामजद एक और अभियुक्त गिरफ्तार*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा “अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल पर्यवेक्षण में इकरार अहमद प्रभारी निरीक्षक थाना खजनी जनपद गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अविनाश कुमार मय हमराह द्वारा दिनांक 25.06.2022 को थाना खजनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 215/2022 धारा 147,148,149,307,325,504 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त लक्ष्मण यादव पुत्र स्व0 रामकरन यादव निवासी मऊधरमंगल थाना खजनी जनपद गोरखपुर को तहसील गेट खजनी गोरखपुर से समय करीब 20.25 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*

लक्ष्मण यादव पुत्र स्व0 रामकरन यादव निवासी मऊधरमंगल थाना खजनी जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0 215/2022 धारा 147,148,149,307,325,504 भादवि थाना खजनी गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी का स्थान, समय व दिनांक*

तहसील गेट खजनी गोरखपुर से समय करीब 20.25 बजे, दिनांक 25.07.2022

 

*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी व कर्मचारीगण-*

1. उ0नि0 अविनाश कुमार थाना खजनी, गोरखपुर

2. का0 रंजीत सोनी थाना खजनी, गोरखपुर

3. का0 सृजन शर्मा थाना खजनी गोरखपुर

4. म0का0 एकता सिंह थाना खजनी गोरखपुर