Spread the love
*लखनऊ*
कृष्णानगर का फौजी कालोनी निवासी रविन्द्र श्रीवास्तव उर्फ रिंकू और विराटनगर इलाके के दिनेश चौबे उर्फ नाटू को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।
1,05,000 सट्टे की रकम , 1 टियागो कार व सट्टेबाजी में इस्तेमाल मोबाइल डिब्बा फोन बरामद।
मेन बुकी विकास गुप्ता की आईडी व पासवर्ड के जरिये सट्टेबाजों को जोड़ने का होता था खेल।
दांव लगाने वाले कास्टमर सट्टेबाजी के इस खेल में पेंटर के नाम से है विख्यात। सट्टे की एडवांस रकम बुकी के पास जमा करा होता था मैच में सट्टे का ये खेल।
हर दांव में बुकी को मिलता है मोटा कमीशन।
डिब्बा फोन के जरिये ही मैच में होता है भाव तय। पूछताछ में एसटीएफ को लखनऊ में कई सट्टेबाजों की मिली जानकारी।
एसटीएफ की कई टीमें इस गिरोह से जुड़े तमाम लोगो की तलाश में जुटी।
More Stories
आज जाएगी राम मंदिर निर्माण के लिए रकम- अजय मिश्रा
सहारा टावर के पास कपड़े की दुकान में लगी आग- अजय मिश्रा
CP लखनऊ लगातार जुटे है कमिशनरेट पुलिस की हक़ीक़त परखने ग्राउंड ज़ीरो पर- अजय मिश्रा