September 20, 2023

क्या फर्क पड़ता है गांधी परिवार दिल्ली की सत्ता पर अब नहीं-

Spread the love

क्या फर्क पड़ता है गांधी परिवार दिल्ली की सत्ता पर अब नहीं

क्या फर्क पड़ता है देश में कांग्रेस की सरकार नहीं ।

लेकिन हम तो हमेशा हमेशा कांग्रेस के करीब रहें गांधी परिवार के करीब रहें । बंगलादेश की पीएम शेख हसीना भारत अाई हुईं हैं उन्होंने इस दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करना नहीं भूली । शेख परिवार , और गांधी परिवार में ये दोस्ती तीन पीढ़ियों की है , जिसे शेख हसीना , राहुल गांधी आज भी निभा रहें है , शेख हसीना इंद्रा गांधी की बेहद करीबी थी , जब बंगलादेश में शेख हसीना के पिता की हत्या हुई थी तब इंद्रा गांधी ही थी जिन्होंने शेख हसीना और उनके पति समेत पूरे परिवार को भारत में राजनीतिक सरण देकर जान बचाई थी शायद इसी लिए शेख हसीना गांधी परिवार को अपना मानती है ।