क्या फर्क पड़ता है गांधी परिवार दिल्ली की सत्ता पर अब नहीं
क्या फर्क पड़ता है देश में कांग्रेस की सरकार नहीं ।
लेकिन हम तो हमेशा हमेशा कांग्रेस के करीब रहें गांधी परिवार के करीब रहें । बंगलादेश की पीएम शेख हसीना भारत अाई हुईं हैं उन्होंने इस दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करना नहीं भूली । शेख परिवार , और गांधी परिवार में ये दोस्ती तीन पीढ़ियों की है , जिसे शेख हसीना , राहुल गांधी आज भी निभा रहें है , शेख हसीना इंद्रा गांधी की बेहद करीबी थी , जब बंगलादेश में शेख हसीना के पिता की हत्या हुई थी तब इंद्रा गांधी ही थी जिन्होंने शेख हसीना और उनके पति समेत पूरे परिवार को भारत में राजनीतिक सरण देकर जान बचाई थी शायद इसी लिए शेख हसीना गांधी परिवार को अपना मानती है ।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-