कौशाम्बी जनपद के चायल विधानसभा चुनाव के टिकट का पर्दाफाश विधायक संजय कुमार गुप्ता करेंगे भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच किडजी स्कूल में । उत्तर प्रदेश कौशाम्बी चायल विधानसभा सिट के भाजपा व अपनादल एलायंस से टिकट पर प्रबल दावेदार अपनादल हो सकता है पर राजनीति में कुछ भी हो सकता है जिसे लेकर भाजपा व अपना दल के खेमे में गहमागहमी०1/०2/2022 की रात तक बनी रही वहीं भाजपा विधायक चायल का मोबाइल फोन अचानक बन्द होना लोगों में संसय बना दिया वहीं भरवारी कस्बे के भाजपा समर्थकों मे उदासी के साथ यह विश्वास जताया है कि आज दिनांक02/02/2022 समय एक बजे की कार्यकर्ताओं की बैठक मे वह टिकट का खुलासा करेंगे और विरोधी दल को शाक मे डालेंगे यह बाते एन ए सी न्यूज चैनल से बताया गया कि फोन विधायक जी का बन्द होना एक चैलेंज की जीत की ओर इसारा है बाकी कुछ घंटे में खुलासा विधायक संजय कुमार गुप्ता जी कर देगें ।
More Stories
कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर ,राजा बाजार मोटर मार्केट घौसाबाद-चौकाघाट मार्ग पर नगर निगम जिला व पुलिस प्रशासन का चला संयुक्त अतिक्रमण विरोधी अभियान-
समाजवादी पार्टी की तरफ से बजट सत्र को बढ़ाने का अनुरोध-
स्वास्थ्य कर्मी के अड़ियल रवैये से प्रसव के बाद रक्तस्राव से महिला की मौत-