*कौशाम्बी के युवक का पाया गया शव*
*कौशाम्बी* खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में गुडि़या तालाब के पास गुरूवार दोपहर एक नसेड़ी युवक का शव पाया गया। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने उसकी शिनाख्त किया। उसकी मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।
*कौशाम्बी* जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र में स्थित बसेड़ी गांव निवासी धमेन्द्र यादव 30 पुत्र विजय सिंह चार भाइयों में बड़ा एवं आविवाहित था। उसके बहन और मां बिमला गांव में रहते है। उसकी शराब पीने के बुरी आदत हो गई थी। जिससे वह अधिकतर घर से बाहर रहता था। चार-पांच दिन में घर जाता था। वह चार दिन पूर्व घर गया और पैसा लेकर शहर चला आया था। गुरूवार दोपहर उसका शव खुल्दाबाद गुडि़या तलाबा के पास पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके जेब से मिली आईडी के आधार पर परिवार को खबर दी। खबर मिलते ही उसके परिजन देर शाम पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और उसकी पहचान किया। पुलिस ने शव का पंचनामा करके विधिक कार्रवाई की।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-