कौशांबी में खुदकशी करने वाली महिला सिपाही शादी प्रकरण को लेकर तनाव में थी, पुलिस कर रही जांच_____
प्रयागराज: यूपी के कौशांबी जनपद स्थित कड़ा धाम में तैनात महिला सिपाही रूचि सचान ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि वह शादी के प्रकरण को लेकर तनाव में थी। शादी प्रकरण के लेकर 23 जुलाई को उसकी मां से लेकर कुछ कहासुनी होने की बात भी कही जा रही है। पुलिस भी फौरी तौर पर यही मान रही है।
कानपुर के बर्रा कालोनी की निवासी थी रुचि : महिला सिपाही कानपुर स्थित बर्रा कालोनी स्थित अपने घर जाना चाहती थी लेकिन मां ने उसे यह कहकर का आने से मना कर दिया कि उसके पिता लड़का देखने गए हैं आ जाएं तो वह आए। हो सकता है कि बाद में छुट्टी न मिले। इसी बात को लेकर महिला सिपाही रुचि सचान द्वारा खुदकुशी किए जाने की बात कहीं जा रही है।
बोले, अपर पुलिस अधीक्षक : अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर का कहना है कि शादी प्रकरण को लेकर ही आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। जिस दिन महिला से उसकी बात हुई थी, उसी दिन उसके द्वारा खुदकशी किए जाने की आशंका है क्योंकि उसकी बाडी पूरी तरह फूल गई थी। देर रात एक बजे के बाद परिवार के सदस्यों के पहुंचने पर दरवाजे को तोड़कर शव को फंदे से उतारा गया और उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। महिला सिपाही देवीगंज में राम चंद केसरवानी के मकान में किराए पर रहती थी।
जिस किराए के कमरे में रहती थी, वहां फंदे से लटका मिला था शव : 1919 बैच की सिपाही रुचि सचान की तैनाती छह माह पूर्व कौशांबी के कड़ा धाम थाने में हुई थी। रुचि देवीगंज के रहने वाले रामचंद्र केसरवानी के मकान में किराए का कमरा लेकर रहती थी। शनिवार की शाम ड्यूटी करने के बाद वह कमरे पर लौटी थी। हालांकि उसके बाद से उसे किसी ने नहीं देखा। रविवार की दोपहर में भी जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंची तो उसके मोबाइल पर काल किया गया लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद कड़ा धाम के थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य फोर्स के साथ उसके कमरे पर पहुंचे। अंदर से बंद दरवाजे को खटखटाया गया लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। दरवाजे के रोशनदान देखने पर फंदे से लटकी थी।
More Stories
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-
बसपा महापौर प्रत्याशी सईद अहमद के बड़े बेटे के बाद छोटे बेटे पर भी मामला दर्ज-
50 हजार की इनामी शाइस्ता की तलाश में यू पी एस टी एफ टीम ने धूमनगंज पुलिस संग मारा छापा-