वाराणसी/दिनांक 05 जनवरी, 2023 (सू0वि0)
*कोहरे को ध्यान में रखते हुए यात्री सुरक्षा के दृष्टिगत चालक/परिचालक बस की गति सामान्य से भी कम करते हुए संचालन करें*
*अधिक कोहरा होने पर बस को नजदीक के स्टेशन पर रोक दिया जाय-क्षेत्रीय प्रबंधक, रोडवेज*
वाराणसी। क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज ने बताया कि कैण्ट बस स्टेशन पर अलाव एवं यात्री शेड की व्यवस्था सुदृढ़ है। कैण्ट बस स्टेशन पर सफाई की व्यवस्था दुरुस्त हैं। इसके अतिरिक्त कोहरे को ध्यान में रखते हुए यात्री सुरक्षा के दृष्टिगत चालक/परिचालक को निर्देशित किया गया है कि बस की गति सामान्य से भी कम करते हुए संचालन किया जाय एवं अधिक कोहरा होने पर बस को नजदीक के स्टेशन पर रोक दिया जाय। जिसकी जानकारी संचालन प्रारम्भ होने के पूर्व ही यात्रियों को दी
जाती है।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ