April 18, 2025

कोहरे को ध्यान में रखते हुए यात्री सुरक्षा के दृष्टिगत चालक/परिचालक बस की गति सामान्य से भी कम करते हुए संचालन करें-

Spread the love

वाराणसी/दिनांक 05 जनवरी, 2023 (सू0वि0)

 

*कोहरे को ध्यान में रखते हुए यात्री सुरक्षा के दृष्टिगत चालक/परिचालक बस की गति सामान्य से भी कम करते हुए संचालन करें*

 

*अधिक कोहरा होने पर बस को नजदीक के स्टेशन पर रोक दिया जाय-क्षेत्रीय प्रबंधक, रोडवेज*

 

वाराणसी। क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज ने बताया कि कैण्ट बस स्टेशन पर अलाव एवं यात्री शेड की व्यवस्था सुदृढ़ है। कैण्ट बस स्टेशन पर सफाई की व्यवस्था दुरुस्त हैं। इसके अतिरिक्त कोहरे को ध्यान में रखते हुए यात्री सुरक्षा के दृष्टिगत चालक/परिचालक को निर्देशित किया गया है कि बस की गति सामान्य से भी कम करते हुए संचालन किया जाय एवं अधिक कोहरा होने पर बस को नजदीक के स्टेशन पर रोक दिया जाय। जिसकी जानकारी संचालन प्रारम्भ होने के पूर्व ही यात्रियों को दी

जाती है।