लखनऊ ब्रेकिंग–
*कोविड-19 रोगियों के बेहतर उपचार और क्षमता वृद्धि को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश लगातार कर रहे हैं मॉनिटरिंग।*
*जिलाधिकारी ने आज स्वयं डीआरडीओ द्वारा स्थापित किए जाने वाले भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई कोविड हास्पिटल पहुँच कर दिया व्यवथाओ को अंतिम रूप।*
*यहां पर जिलाधिकारी द्वारा एक्सपर्ट्स के साथ कोविड-19 हॉस्पिटल के संचालन को लेकर की गई बैठक* ।
*DRDO द्वारा बनाए जा रहे भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई कोविड हास्पिटल में निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई के साथ उपचार हेतु आने वाले कोविड रोगियों के तीमारदारों के रुकने व भोजन की भी रहेगी निःशुल्क सुविधा- अभिषेक प्रकाश*
*उक्त के पश्चात जिलाधिकारी पहुंचें हज हाउस और यहां पर एच ए एल के सहयोग से स्थापित किए जा रहे हैं कोविड-19 हॉस्पिटल की करी समीक्षा**।
*एच ए एल एवं राज्य सरकार के सहयोग से स्थापित हो रहे 255 बेड क्षमता के हज हाउस में स्थापित हो रहे हैं कोविड-19 हॉस्पिटल का किया निरीक्षण व मैराथन समीक्षा* ।
*24 घंटे लगातार काम करते हुए हास्पिटल को शीघ्रातिशीघ्र शुरू करने के निर्देश*।
More Stories
एक अधिशासी अभियंता निलंबित, पांच-पांच अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता हटाए-
यूपी में बड़े पैमाने पर जिला जजों के तबादले-
निकाय चुनाव के मद्देनजर में सार्वजनिक अवकाश घोषित-