February 7, 2025

कोविड टीकाकरण में आगे आए युवा वर्ग–सीएमओ-

Spread the love

*कोविड टीकाकरण में आगे आए युवा वर्ग–सीएमओ*

 

*कोविड टीकाकरण में बेहतर प्रदर्शन प्रदेश में आठवे स्थान पर अपना जनपद कौशाम्बी*

 

*अपील जिले 15-18 वर्ष के 57.09 % का हुआ कोविड टीकाकरण दूसरों को भी टीकाकरण के लिए करें प्रेरित : डॉ हिंद प्रकाश मणि*

 

*करारी कौशंबी* जनपद में कोविड टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में स्कूलों में शिविर लगाएं जा रहे हैं वहीं युवाओं के बीच कोविड टीके के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, युवक मंगल, चाइल्ड लाइन जैसे संस्थानों से मदद ली जा रही हैं। इसी बीच मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बुधवार को अपील की है कि युवा वर्ग निःसंकोच टीकाकरण के लिए आगे आएं। साथ ही अपने आसपास के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जनपद में 57.09 % युवाओं को कोविड टीका से प्रतिरक्षित किया जा चुका है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ हिन्द प्रकाश मणि ने कहा कि जिन ब्लॉक में कोविड टीकाकरण की संख्या अच्छी है वहां यही तेजी बनाए रखना होगा। जहां कम है वहां और काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि 15-18 आयु वर्ग के युवा कोविड टीके की दूसरी डोज की नियत तारीख पर लगवा लें तभी पूरी सुरक्षा मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान व अन्य विभागों की मदद और सत्र विभाजन जैसे फार्मूले भी इस टीकाकरण को बढ़ाने में सार्थक भूमिका निभा रहे हैं। सभी के प्रयास से जागरूकता की लहर पैदा की जा रही है।

 

सर्विलांस अधिकारी डॉ. यश अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर 19 जनवरी 2022 सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों की जानकारी के मुताबिक जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 93.79 % प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली डोज लगवा ली है, जबकि 60.40% प्रतिशत की आबादी कोविड टीके की दोनों डोज ले चुकी है। वहीं 15-18 आयु वर्ग के 57.09 % प्रतिशत किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है। 54.93 प्रतिशत पात्र लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है। जिसमे मुख्य रूप से हेल्थकेयर वर्कर फ्रंट लाइनवर्कर शामिल जो कि कोविड की तीसरी लहर के प्रभावी रोकथाम में लगे हुए साथ ही चुनाव की ड्यूटी में लगे हुयें हैं |

 

सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद कौशाम्बी की कोविड टास्क फ़ोर्स जिसमे स्वास्थ्य विभाग ने जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ समन्वय स्थापित कर जनपद के समस्त स्कूल और कालेज के प्रधानाचार्यों के साथ मिलकर सभी ब्लाक में चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण कराया अब जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो के ऐसे बच्चे जो कि स्कूल कालेज नहीं जाते हैं उनको आशा एएनएम हेल्थ सुपरवाईजर के माध्यम से जागरूक कर उनका भी कोविड टीकाकरण किया जा सके | उन्होंने कहा कि 93.79 % प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली डोज ली है और जिन लोगों ने अभी तक प्रथम डोज भी नहीं ली वो चिंता का विषय हैं जिसे प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारी अध्यक्षता में जिला टास्क फ़ोर्स लगातार प्रयास कर रही हैं जिसमे विभाग आशा एएनएम हेल्थ सुपरवाईजर के माध्यम और ग्रामीण समिति प्रधानो से भी सहयोग मांग कर लक्ष्य को पूरा करने की ओर अग्रसर हैं |

 

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एकीकृत कोविड कमांड एंड कैंट्रोल सेंटर एवं स्वाथ्य विभाग से आशा एएनएम हेल्थ सुपरवाईजर के माध्यम और ग्रामीण समिति प्रधानों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो में तेजी से जागरूकता कर रही हैं ताकि प्रथम डोज के लिए लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके |

उन्होंने बताया कि अभी 1,17,789 का दूसरा डोज बाकी हैं उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिनके दूसरी डोज़ का नंबर आ गया है लेकिन वह जानकारी के बाद भी टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं। ऐसे लोगों से स्वास्थ्य विभाग यह आग्रह करता है कि अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से नजदीकी ,कोविड टीकाकरण स्वास्थ्य केंद्र में जाकर दूसरे डोज़ का टीका अवश्य लगवाएँ कोविड अनुपूरक व्यवहार अपनाएं दो गज की दूरी, मास्क एवं सेनिटाइजर, एवं साबुन पानी से बार-बार 40 सेकेण्ड तक हाथ धोएं ।