*प्रयागराज*
अदालत के आदेश की अवहेलना की प्रवृत्ति पर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी,
हाईकोर्ट ने कहा आदेश न मानने की अधिकारियों की बन गई है आदत,
कोर्ट ने आदेश का पालन नहीं करने पर अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार को किया तलब,
कोर्ट ने अदालत के आदेश का पालन न करने पर मांगा स्पष्टीकरण,
पूछा क्यों न उन पर अवमानना कानून के तहत शुरू की जाए कार्यवाही,
इससे पूर्व अदालत ने आदेश के पालन का दिया था दो अवसर,
लेकिन इसके बावजूद आदेश का पालन नहीं किया गया,
कोर्ट ने कहा याची को विवश होकर दाखिल करनी पड़ती है अवमानना याचिका,
याचीगण प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक से प्रोन्नत होकर जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक या प्रधानाध्यापक बने हैं,
प्रदेश सरकार ने 29334 गणित व विज्ञान विषय के सहायक अध्यापक पद की सीधी भर्ती में किया है चयन,
सरकार जूनियर हाईस्कूल के सहायक अध्यापकों को 9300 से 34800 का वेतनमान दे रही है,
जबकि प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों को इससे कम वेतन दिया जा रहा है,
रामदयाल तिवारी और 74 अन्य की अवमानना याचिका,
जस्टिस वीके बिरला की एकल पीठ कर रही है सुनवाई।
More Stories
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर हुए हमले का मामला- अजय मिश्रा
HC के कोरोना नियंत्रण को लेकर DGP को निर्देश- शरद पांडेय
HC के कोरोना नियंत्रण को लेकर DGP को निर्देश- अजय मिश्रा