प्रयागराज:- कोरोना महामारी की वजह से दो साल तक ईदगाह में पसरा सूनापन मंगलवार को दूर हो गया। हजारों की संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने सुबह नौ बजे रामबाग स्थित ईदगाह में एक साथ ईदुल फितर की नमाज अदा कर दुआएं मांगी।
*गले लगकर एक-दूसरे को बधाई दी और मुल्क में अमानत की दुआएं मांगी गई।
शहर की सभी छोटी-बड़ी मस्जिदों में भी ईद की नमाज हुई।चौक जामा मस्जिद में भीड़ अधिक होने की वजह से दो बार नमाज अदा की गई। इस बीच पुलिस ने ईद पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
पूरे शहर में पैरामिलिट्री फोर्स ने मंगलवार को गश्त की। सभी मस्जिदों और ईदगाह के बाहर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
शहर के पुराने इलाकों में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आईजी राकेश सिंह, एसपी ट्रैफिक समेत अन्य अधिकारी गश्त करते नजर आए। अफसरों ने धर्मगुरुओं से मुलाकात भी की।





More Stories
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-
बसपा महापौर प्रत्याशी सईद अहमद के बड़े बेटे के बाद छोटे बेटे पर भी मामला दर्ज-
50 हजार की इनामी शाइस्ता की तलाश में यू पी एस टी एफ टीम ने धूमनगंज पुलिस संग मारा छापा-