दुमका:-(झारखंड)
– – – – – – – – – – – –
*कोयले के अवैध कारोबारियों में प्रशासन के शिकंजे से हड़कंप*
🔹️ दुमका के नक्सल प्रभावित जंगली इलाके में कोयले के चल रहे अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन के टास्कफोर्स के द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई से कोयले के काले कारोबारियों में मचा हड़कंप ।
🔹️ इलाके में अचानक छापेमारी होते देख अवैध कारोबारी भाग खड़े हुए ।
🔹️ कोयले के अवैध खदानों को जे.सी.बी.मशीन से डोजरिंग कर किया गया बंद ।
🔹️ जिले के शिकारीपाड़ा क्षेत्र में बादलपाड़ा और लुटिया पहाड़ के जंगली इलाकों में अवैध रूप से चल रहा था कोयले का काला कारोबार ।
🔹️ छापेमारी दल के पहुंचते ही खदान के पास काम कर रहे मजदूर और माफियाओं को पुलिस ने खदेड़ा ।
🔹️वन विभाग के अंतर्गत आनेवाले इस नक्सली क्षेत्र का फायदा उठाकर अवैध कोयले के काले कारोबारी जंगलों में सुरंग बनाकर करते थे कोयले का उत्खनन और बेचने जाते थे पड़ोस के राज्य पश्चिम बंगाल ।
🔹️ टास्कफोर्स की अगुवाई कर रहे डी.एम.ओ. कृष्ण कुमार ने कहा कि “किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा कोयले का अवैध कारोबार ।”
🔹️कोयले के अवैध कारोबारियों को छापेमारी दल की भनक और पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाने की वजह में अधिकारियों की मानी जा रही है संलिप्तता ।
🔹️ कोयले के इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को किया गया है चिह्नित, जिनके खिलाफ की जाएगी कार्रवाई ।
सुशील झा
More Stories
रविवार शाम झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच हुई नारेबाज़ी और पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण- कौशिक वगाड़िया
झारखंड के चतरा में पुलिस मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर-
झारखंड में दरिंदगी की सारी हदें पार, महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, जूते चप्पलों से पीटा-