*ब्रेकिंग फ़तेहपुर । कोतवाली क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर सभासद रजा एंड कंपनी के हाईप्रोफाइल प्रकरण में पुलिस की भूमिका संदिग्ध। पांचवा आरोपी आज तक गिरफ्तार नहीं कर पाई पुलिस। गैंगेस्टर की फाइल भी खा रही धूल। बहुचर्चित मामले में ख़ाकी भुना रही मौका। प्रत्येक मामले को दबाने व टालने का हो रहा हरसम्भव प्रयास। पूर्व में भी बीस से ऊपर मामले खाकी व माफिया की जुगलबंदी से ही निपटे। उर्फ़ी की हत्या के प्रकरण को भी कोतवाली पुलिस निपटाने की फिराक में। कोतवाली में तहरीर पहुंचने के बाद से ही सक्रिय हुए माफिया के गुर्गे। कोतवाली के दलाल भी मामले को निपटाने के लिए कर रहे जोड़ जुगत। बड़े मामले को रफा दफा करने के लिए हो सकता है चांदी के जूते का इस्तेमाल। @007*
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-