रोहनिया -(वाराणसी) – रोहनिया थाना क्षेत्र के सगहट गांव के समीप जा रही 12 वी की छात्रा के साथ कि छेड़खानी । सग हट की रहने वाली रामविलाश पटेल की पुत्री जो कि रोहनिया स्थित कोचिंग से सायंकालीन पढ़कर घर जा रही थी उसी समय बाइक सवार मनचले युवकों ने साईकिल से जा रही छात्रा को रोककर छेड़खानी करने लगे ।उसी समय छात्रा अपने को बचाने के लिए चिल्लाने लगी । तभी उसी समय राहगीरों को देखकर बाइक सवार तीन मनचले युवक बाइक से भाग निकले । आस पास के लोग भी जुट गये । तभी छात्रा ने अपने पिता को इसकी जानकारी दी ।पिता ने इस घटना के बारे में रोहनिया थाने को सूचना दिया । व कार्यवाही के लिए रोहनिया थाने में दी तहरीर ।
More Stories
किसी को देखते ही उसके भीतर छिपी मंशा को जान लेना, हम कितने बड़े भ्रम में-
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बड़ा झटका-
अचानक गायब हुआ अतीक पर गोलियां बरसाने वाले शूटर लवलेश का परिवार, घर पर लगा ताला-