November 9, 2024

कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ बाइक सवार मनचले युवकों ने की छेड़खानी – वाराणसी

Spread the love

रोहनिया -(वाराणसी) – रोहनिया थाना क्षेत्र के सगहट गांव के समीप जा रही 12 वी की छात्रा के साथ कि छेड़खानी । सग हट की रहने वाली रामविलाश पटेल की पुत्री जो कि रोहनिया स्थित कोचिंग से सायंकालीन पढ़कर घर जा रही थी उसी समय बाइक सवार मनचले युवकों ने साईकिल से जा रही छात्रा को रोककर छेड़खानी करने लगे ।उसी समय छात्रा अपने को बचाने के लिए चिल्लाने लगी । तभी उसी समय राहगीरों को देखकर बाइक सवार तीन मनचले युवक बाइक से भाग निकले । आस पास के लोग भी जुट गये । तभी छात्रा ने अपने पिता को इसकी जानकारी दी ।पिता ने इस घटना के बारे में रोहनिया थाने को सूचना दिया । व कार्यवाही के लिए रोहनिया थाने में दी तहरीर ।