January 19, 2025

कैण्ट थाना क्षेत्र अर्दली बाजार महावीर मंदिर स्थित एप्पल मोबाइल स्टोर पर जीएसटी और कैण्ट पुलिस का संयुक्त छापा-

Spread the love

कैण्ट थाना क्षेत्र अर्दली बाजार महावीर मंदिर स्थित एप्पल मोबाइल स्टोर पर जीएसटी और कैण्ट पुलिस का संयुक्त छापा। डुप्लीकेट माल बेचने की सूचना पर हुई कार्यवाही.

 

 

अर्दली बाजार पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह चौहान ने दुकानदार राजेश मौर्या को लिया हिरासत में।

 

 

मौके से कम्पनी के नकली 332 कवर की बरामदगी की भी है सूचना है

 

एप्पल कंपनी के अधिकारी भी मौजूद।

 

 

*अर्दली बाजार स्थित एप्पल मोबाइल स्टोर पर जीएसटी और कैंट पुलिस का छापा। डुप्लीकेट माल बेचने का आरोप, राजेश मौर्या की दुकान महावीर मंदिर से एप्पल कंपनी के नकली 332 कवर की बरामदगी हुई है,एप्पल कंपनी के साथ चौकी प्रभारी अर्दली बाजार अपनी फोर्स के साथ मौजुद*