September 3, 2024

कैंट थाना अंतर्गत अंधरापुल पुल नदेसर रोड स्थित एक 62 वर्षीय बुजुर्ग करमचंद दास निवासी ग्राम आती गया बिहार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत-

Spread the love

*कैंट थाना अंतर्गत अंधरापुल पुल नदेसर रोड स्थित एक 62 वर्षीय बुजुर्ग करमचंद दास निवासी ग्राम आती गया बिहार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत।*

 

 

संभावना जताई जा रही हैं कि मृतक कैण्ट स्टेशन से उतर कर अपने गंतव्य को हो रहा था रवाना इस दौरान हार्ट अटैक आने से हुई मौत।उनके पास मौजूद सामान से मिले आधार कार्ड के माध्यम से हुई शिनाख्त।।सूचना पर पहुँची कैन्ट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवाया।