February 7, 2025

केस्को का गजब हाल 5 दिनों से बिजली कनेक्शन के लिए दर-दर भटक रहा मासूम बच्चा-

Spread the love

कानपुर ब्रेकिंग____

 

केस्को का गजब हाल 5 दिनों से बिजली कनेक्शन के लिए दर-दर भटक रहा मासूम बच्चा

 

केबिल लेकर भटक रहे मासूम बच्चे का वीडियो हुआ वायरल

 

रोजाना किसी ना किसी बहाना बताकर टरका रहे हैं अधिकारी

 

बिना सुविधा शुल्क काम ना करने की है परंपरा

 

कंपनी बाग सब स्टेशन पर बिना रुपए लिए नहीं होता कोई काम

 

बच्चा अवर अभियंता धनंजय सिंह , राजकुमार जाटव , विपिन कुमार और सहायक अभियंता दीप सचान से पिछले 5 दिनों से समस्या निस्तारण की गुहार लगा रहा है, लेकिन उसको लगातार टहलता जा रहा है।

 

संविदा कर्मी धनीराम के भरोसे चलता है पूरा सब स्टेशन , लगातार फाल्टों से मचा है हाहाकार,

 

धनीराम पर पैसे लेकर फाल्ट बनाने का आरोप

 

पूरा मामला, कम्पनी बाग सब स्टेशन का|