दुमका:-(झारखंड)
– – – – – – – – – – – –
*केन्द्र सरकार की योजना ” मनरेगा” में पी.एम.आवास को पूर्ण करने का अल्टीमेटम*
🔹️केन्द्र सरकार की योजना ” मनरेगा” के तहत् पी.एम.आवास निर्माण को पूर्ण करने की सख्ती के साथ विभाग ने दिया अल्टीमेटम ।
🔹️ “मनरेगा” द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश में विभाग द्वारा कहा गया कि जिलों के अनुरोध और लम्बित आवास की संख्या को देखते हुए बिहार सरकार ने इस मिशन को अंतिम 31 जनवरी’ 2022 तक विस्तारित किया है ।
🔹️ विभाग के द्वारा चेतावनी दी गई है कि 31 जनवरी तक निर्माण कार्य अगर पूरा नहीं हुआ , तो नपेंगे बी डी.ओ. ।
🔹️विभाग द्वारा उप विकास आयुक्तों को कहा गया कि शत-प्रतिशत आवासों को पूरा नहीं करने वाले प्रखंडों के बी.डी.ओ. एवं संबंधित कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई कर विभाग को सूचना दें ।
🔹️ विभाग ने जानकारी दी कि केन्द्र की इस योजना में 26 लाख 77 हजार लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध करा दी गई है, जिसमें से 4 लाख आवास का निर्माण पूरा नहीं हो सका है । छिसे हर हाल में 31 जनवरी तक पूरा करना है ।
🔹️ 31 जनवरी ‘2022 तक पी.एम.आवास पूरा नहीं होने की स्थिति में नपेंगे प्रखंडों के बी.डी.ओ. और संबंधित कर्मी ।
सुशील झा
More Stories
कोयला के अवैध कारोबार पर डी.एम.ओ.एवं टास्क फोर्स का शिकंजा-
पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना 31 मई से-
बी.डी.ओ.की लापरवाही से बूथ संख्या-187 में मतदान के दौरान दशकों पुराने भवन का जर्जर छत टूटकर गिरा : घायल मतदाता एवं मतदानकर्मी भेजे गए अस्पताल-