October 27, 2024

केन्द्रीय महिला और बाल विकास तथा कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी कल दिनांक 6 जनवरी 2020 को अमेठी के दौरे पर – अजय मिश्रा

Spread the love

अमेठी केन्द्रीय महिला और बाल विकास तथा कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी कल दिनांक 6 जनवरी 2020 को अमेठी के एक दिन के दौरे पर आ रही हैं ।उनका विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार से है- 09.30 बजे -फुर्सतगंज में रैन बसेरा का उद्घाटन करेंगी। 10.30 बजे-असैदापुर में रैन बसेरा का उद्घाटन।
11 बजे – अटल संसदीय स्वास्थ्य मेला की शुरुआत।
12.00 बजे- शाहगढ़ में किसान कल्याण केन्द्र का लोकार्पण।
13 .00 बजे- मुसाफिरखाना में रैन बसेरा का उद्घाटन व कम्बल वितरण ।
15.00 बजे-अमेठी के युवाओं को योग्य तथा कुशल बनाने के लिए “कुशल बनो योग्य बनो” कौशल विकास केंद्र एनआईओएस सेंटर अमेठी का उद्घाटन ।